PATNA BEUR JAIL NEWS - जेल में रहते हुए बेउर जेल के कैदी कर सकेंगे बड़ी कमाई, निरीक्षण के लिए पहुंचे गृह सचिव ने बता दी पूरी प्लानिंग
PATNA BEUR JAIL NEWS - बिहार के गृह सचिव ने आज पटना के केंद्रीय कारा बेउर जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि बेउर जेल के कैदियों के लिए बड़ी योजना बनाई जा रही है। जिसका फायदा उन्हें मिलेगा।
PATNA - पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल के कैदियों के लिए बिहार सरकार ने बड़ी प्लानिंग की है। जिसे आनेवाले समय में लागू करने की तैयारी है। इस बात की जानकारी बिहार के गृह सचिव प्रणव कुमार ने दी। वह आज बेउर जेल के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।
गृह सचिव प्रणव कुमार ने बताया कि बेउर जेल बिहार के प्रमुख कारा में शामिल है। इसलिए यहां रूटीन चेकअप की जाती रही है। आज की जांच उसी का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि जेल में बंद कैदियों को मिल रही सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आज समीक्षा बैठक की गई है। जिसमें कई निर्णय लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जेल में कैदियों से मिलने आनेवाले लोगों के लिए कुछ जरुरी बदलाव किया जा रहा है। जिसका फायदा उन्हें मिलेगा। इसी तरह बेउर जेल में कई निर्माण कार्य किये जा रहे हैं. जिससे आनेवाले समय में इसे और बेहतर किया जाएगा।
कैदियों के मुक्ति बाजार का होगा विस्तार
गृह सचिव ने बताया कि बेउर जेल में कैदियों के द्वारा कई प्रकार का निर्माण किया जा रहा है। जिन्हें बाजार में बेचने के लिए मुक्ति बाजार बनाया गया है। आनेवाले समय में मुक्ति बाजार को और बेहतर करने की योजना है।
नरोत्तम की रिपोर्ट