Breaking News : पटना में अनियंत्रित कार ने मचाया कहर, अति व्यस्त इनकम टैक्स गोलम्बर पर कई लोगों को रौंदा, इलाके में मची अफरा तफरी
Breaking News : पटना के अति व्यस्त इनकम टैक्स गोलंबर पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहाँ एक अनियंत्रित कार ने करीब दस लोगों को कुचल दिया है. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है......पढ़िए आगे

पटना में भीषण सड़क हादसा - फोटो : ANIL
PATNA : पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेहद व्यस्त माने जाने वाले इनकम टैक्स गोलंबर के पास एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचल दिया है। मिल रही शुरुआती जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्ष दर्शन के मुताबिक अचानक से एक गाड़ी तेज रफ्तार में लोगों को चलते हुए आगे बढ़ते चली गई।
इनकम टैक्स गोलंबर से लेकर करीब 300 मीटर की दूरी तक इस गाड़ी ने कई लोगों को रौंद डाला। फिलहाल इस पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।
खबर विस्तार से अपडेट हो रही है।
Editor's Picks