BPSC 70th Exam : पटना जिला प्रशासन ने BPSC 70 वीं परीक्षा रद्द कराने की साजिश का किया खुलासा, तस्वीर किया जारी, कहा दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
BPSC 70th Exam : पटना जिला प्रशासन ने बीपीएससी 70 वीं परीक्षा रद्द कराने की साजिश का खुलासा किया है. इस मामले को लेकर प्रशासन ने वीडियो जारी किया है...पढ़िए आगे
PATNA : पिछले 13 दिसंबर को बीपीएससी 70 वीं प्रारम्भिक परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा था। जिसके बाद पटना जिला प्रशासन की ओर से उपद्रवी अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की गयी थी। अब पटना जिला प्रशासन द्वारा उपद्रवियों की तस्वीरें साझा की गयी है।
प्रशासन ने बापू परीक्षा भवन में आयोजित 70 बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण परीक्षा की तस्वीरें साझा की है। जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है की कुछ उपद्रवी तत्त्वों द्वारा सुनियोजित तरीक़े से शांति व्यवस्था भंग कर बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द कराने की साजिश की गई थी। जिसे समय रहते कार्रवाई करके विफल कर दिया गया।
जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है की आरोपी अभ्यर्थियों के विरुद्ध 2 प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही साज़िशकर्ताओं की पहचान और गिरफ़्तारी के लिए दो टीम का गठन किया गया है। कहा गया है की दोषियों पर सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
पटना से अनिल की रिपोर्ट