PATNA FIRE NEWS - पटना के व्हाइट हाउस में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू, हुआ लाखों का नुकसान
PATNA - राजधानी में एक बार फिर अगलगी की घटना हुई है। मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बंदर बगीचा से जुड़ा है। जहां एक अपार्टमेंट के तीसरे माले पर स्थित बुटीक स्टोर में आगलगी की घटना हुई है। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि आग कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित व्हाइट हाउस अपार्टमेंट के तीसरे माले पर लगी जिसे देख आस पास के लोगों में हड़कंप का माहौल बन गया।आनन फानन मे अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई है।
वहीं आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हैं।मिली जानकारी के अनुसार बुटीक स्टोर में AC में शॉर्ट सर्किट से अगलगी की घटना हुए की बात कही जा रही है। गौरतलब हो कि इस अगलगी में लाखों के नुकसान की आशंका है फिलहाल दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट