Patna Metro: ट्रेन सेट व लाइन बिछाने के लिए मिले करोड़ों रुपए, पटना मेट्रो के शुभारंभ का दिन तय...

Patna Metro: नीतीश सरकार पटना मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर के काम को जल्द पूरा करने के लिए 400 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दी है। 15 अगस्त 2025 से पटना मेट्रो का परिचालन शुरु हो जाएगा।

Patna Metro
Patna Metro- फोटो : Reporter

Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में देखी जा रही इस परियोजना का निरीक्षण अधिकारी लगातार कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नगर विकास मंत्री नितिन नबीन ने यह जानकारी दी है कि यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो 15 अगस्त, 2025 को पटना की पहली मेट्रो ट्रेन दौड़ सकती है।

मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक प्रायोरिटी कॉरिडोर

नितिन नबीन ने बताया कि मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुसार, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अगले साल 15 अगस्त तक मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारियों में जुटा है। पहली मेट्रो ट्रेन मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी के बीच प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चलाई जाएगी। इस प्रायोरिटी कॉरिडोर के काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए बिहार विधानमंडल ने अनुपूरक बजट में 400 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इससे पहले कैबिनेट ने भी 115.10 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। इस राशि से ट्रैक बिछाने, ट्रेन सेट खरीदने और मेट्रो स्टेशनों पर एस्केलेटर लगाने का काम किया जाएगा।

प्रायोरिटी कॉरिडोर में पांच एलिवेटेड स्टेशन

दरअसल, पहले यह काम जायका से मिलने वाली ऋण राशि से होना था, लेकिन राशि आवंटित नहीं होने के कारण काम अटक गया था। बिहार सरकार द्वारा राशि की स्वीकृति मिलने के बाद अब काम में तेजी आई है। पटना मेट्रो का करीब 6.5 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी ये पांच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इस रूट पर सिविल वर्क लगभग पूरा हो चुका है। एलिवेटेड रूट पर पोल लगाने का काम भी जारी है और मेट्रो स्टेशनों का निर्माण भी मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।


वॉकी-टॉकी के सहारे दौड़ेगी ट्रेन

बता दें कि, पटना मेट्रो के पहले कॉरिडोर में मेट्रो का परिचालन वॉकी-टॉकी के सहारे किया जाएगा। मेट्रो वॉकी-टॉकी के सहारे औसत 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। शुरुआती दौर में मेट्रो की रफ्तार कम रहेगी। माना जा रहा है कि 15 अगस्त से पटना में मेट्रो दौड़ती दिखेगी। पहले फेज के मेट्रो का परिचालन मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और आईएसबीटी के बीच होगा। इसके लिए राज्य सरकार, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से जोर-शोर से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

Editor's Picks