Bihar Road Accident: पटना में रफ्तार का कहर, अनिंयत्रित वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई मौत
Bihar Road Accident: पटना सिटी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
PATNA: पटना सिटी के शीतला मंदिर ओवरब्रिज पर सोमवार की सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
क्या हुआ था?
अगम कुआं थाना क्षेत्र के इस ओवरब्रिज पर सुबह एक युवक बाइक से जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक सड़क पर गिर पड़ा। आनन फानन में युवक को अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन का नंबर BR-01DU/3350 है। पुलिस इस नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक की पहचान करने में जुटी हुई है। ट्रैफिक थाना के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को नालंदा मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट