Patna Road Accident: मोकामा-बख्तियारपुर फॉरलेन पर धनतेरस पर रफ्तार का कहर, दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत, दिवाली से पहले मातम

Bihar News:नेशनल हाइवे और आरसीडी सड़कों पर आए दिन दुर्घटना की खबर सामने आती हैं. लोग इन एनएच और आरसीडी सड़कों किलिंग जोन कहने लगे हैं. सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं एनएच और आरसीडी की सड़कों पर ही हो रही हैं.

दिवाली से पहले मातम
दिवाली से पहले मातम- फोटो : Reporter

Patna Road Accident :मोकामा-बख्तियारपुर फॉरलेन पर दो वाहनों की टक्कर में दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गयी.यह हादसा मोर गांव के पास हुआ।हादसे में दोनों शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गयी.

बताया जाता है कि दोनों शिक्षक बाइक से गवासा शेखपुरा मध्य विद्यालय जा रहे थे।फॉरलेन पर तेज गति से झारखंड से पटना जा इनोवा गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार दोनों क्षिक्षकों मोर निवासी राजेश कुमार और बरहपुर के देवनंदन यादव की मौके पर ही मौत हो गयी.सूचना पाकर मोकामा और घोसवरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है.हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए हैं.इस हादसे के बाद मोर और बरहपुर गांव मातम में डूब गया है.

बता दें एनएच और आरसीडी सड़कों पर आए दिन दुर्घटना की खबर सामने आती हैं. लोग इन एनएच और आरसीडी सड़कों किलिंग जोन कहने लगे हैं. सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं एनएच और आरसीडी की सड़कों पर ही हो रही हैं. पुलिस मुख्यालय ने जो रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजा है उसके मुताबिक कुल दुर्घटनाओं के 86 फीसदी घटनाएं एनएच पर हुई. इनमें से 45 फीसदी दुर्घटनाएं स्टेट हाईवे पर हुई. वर्ष 2023 में कुल 2,142 दुर्घटनाएं बिहार से गुजरने वाली 6 एनएच पर हुई. इसमें 1,734 घायलों की मौत हो गई. सबसे अधिक 539 दुर्घटनाएं एनएच-31 पर हुई. इसमें 431 लोगों की मौत हुई.

रिपोर्ट-विकाश कुमार

Editor's Picks