Bihar News : पटना में दूसरे राज्य से आए लोग फुटपाथ पर बेच रहे लकी बैम्बू प्लांट, ऐसे रखेंगे हो जाएंगे मालामाल, जानिए कितनी है कीमत
Bihar News : पटना में इन दिनों दूसरे राज्य से आकर फूटपाथ पर लोग बम्बू प्लांट बेच रहे हैं. जो घर सजाने के साथ आपकी किस्मत भी बदल सकते हैं. पढ़िए आगे
PATNA : बिहार की राजधानी पटना में ठंड का मौसम शबाव पर है. अब तो नए साल से पहले बर्फीली हवाएं भी बह रही है. वैसे तो ठंड का मौसम खाने और पीने का होता है. साथ ही मौसम फूलों का भी होता है. यानी इस मौसम में बागों में हर रंग के फूल खिले होते है. खासकर गेंदा और गुलदाउदी के खिले फूल हमारे चेहरे पर मुस्कान लाती है. इन दिनों पटना में एक साथ कई परिवार दूसरे राज्य से आए हैं, जो दुनिया का सबसे फेमस इनडोर प्लांट होलसेल दाम पर रिटल ग्राहकों को बेच रहे हैं.
पटना के फुटपाथ पर बैम्बू प्लांट
दरअसल पटना के बेली रोड पर हाईकोर्ट के पास, चिड़िया घर के गेट के पास, पटेल भवन के बाहर, कदमकुआ नाला के पास समेत ककड़बाग में रोड किनारे लकी बैम्बू प्लांट मिल रहा है. सभी बेचने वाले यूपी की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज बाजार से आए हैं. कुल 10 परिवार के अलग-अलग लोग हैं जो पटना के रोड साइड बैम्बू प्लांट बेच रहे हैं. कीमत की बात करे तो छोटा बैम्बू प्लांट 200 रूपये, 3 पीस बड़ा बैम्बू प्लांट 600 से 700 रूपये, सर्पिल लकी बैम्बू प्लांट और डांसिंग स्टिक्स भी मिलता है. खास बात है कि यहां बारगेनिंग बहुत होती है. अगर आप बारगेन अच्छा करते हैं तो काफी किफायती दाम पर बैम्बू प्लांट की खरीदारी कर सकते हैं. अगर आप लकी बैम्बू प्लांट खरीदना चाहते हैं तो पटना की नर्सरी या फिर गिफ्ट शॉप से बेहतर बिकल्प है कि यहां से खरीदारी करें. इस पौधे का इस्तेमाल घर के अंदर की हवा साफ करने में होती है. इस पौधे को आप चाहें तो किसी खास मौके पर किसी को गिफ्ट कर भी सकते हैं. वास्तु शास्त्र और फेंग शुई दोनों में ही लकी बैम्बू प्लांट को काफी प्रमुखता दी दी गई है. दोनों ही शास्त्रों में कहा गया है कि बांस के पौधे को घर में लगाने से व्यक्ति भाग्याशाली होता है. ऐसे व्यक्ति का दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाता है. लकी बैम्बू को कमरे के दक्षिण-पूर्व कोने में रखना, जो धन और प्रचुरता से जुड़ा हुआ है, वित्तीय समृद्धि को आकर्षित करने में मदद कर सकता है.
लकी बैम्बू प्लांट की देखभाल कैसे करें
पटना हाईकोर्ट के बाहर फुटपाथ पर लकी बैम्बू प्लांट बैचने वाले सोनू कुमार कहते हैं कि अक्सर लोग जो लकी बैम्बू प्लांट खरीदने आते हैं, वो उनसे यही सवाल पूछते हैं कि लकी बैम्बू प्लांट की सही देखभाल कैसे करें, क्योंकि ये पौधे 5-6 महीने बाद सूखने लगता है. मैं सीधे उन्हें कहता हूं कि लकी बैम्बू प्लांट को ज्यादा देखभाल और दबरदस्ती करने की जरूरत नहीं है. बस दो जरूरी काम कर दें, तो लकी बैम्बू प्लांट कभी नहीं सूखेगा. पहला हर हफ्ते प्लांट का पानी चेंज कर दें. अगर हर हफ्ते नहीं कर सके तो, दो हफ्ते में एक बार तो जरूर करे. दूसरा जब पत्ते सूख जाए, तो तुरंत सूखे पत्ते हटा दें, क्योंकि सूखे पत्ते ही पौधे खराब करते हैं और इस पौधे कोई लिक्विड खाद देने की जरूरत नहीं है.
देबांशु प्रभात की रिपोर्ट