Big Breaking : पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, वाटर कैनन से की पानी की बौछार, मौके पर मची भगदड़

Big Breaking : पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, वाटर कैनन से की पानी की बौछार, मौके पर मची भगदड़

PATNA : बीपीएससी अभ्यर्थियो के द्वारा गांधी मैदान से सीएम आवास के लिए मार्च निकाला गया है। हालाँकि प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने की वजह से अभ्यर्थी जेपी गोलम्बर पर धरना पर बैठ गए। वे लगातार परीक्षा रद्द करने की मांग करते रहे। इस बीच अभ्यर्थियों ने बेरिकेटिंग तोड़ दिया है। इससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया है। वहीँ पुलिस ने अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया है। फिर भी छात्र नहीं माने तो पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया। भारी बवाल को देखते हुए पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया है। 

अभ्यर्थियों को खदेड़ने के लिए पानी की बौछार की गयी है। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया है। इन अभ्यर्थियों के साथ जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी मौजूद थे। जो गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है की जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी। वे धरना पर बैठे रहेंगे। 

बता दें की BPSC की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को बिहार के 912 सेंटरों पर हुई थी। पटना के बापू परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया था। इसके बाद बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। आयोग ने 4 जनवरी को एक सेंटर पर फिर से एग्जाम लेने का नोटिफिकेशन निकाला। अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि BPSC प्रारंभिक परीक्षा फिर से हो। इसको लेकर अभ्यर्थी गर्दनीबाग पर धरना दे रहे हैं।


Editor's Picks