Bihar Crime News : पटना में अधिवक्ता के घर लूटपाट मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : पटना के शास्त्रीनगर इलाके में दिनदहाड़े अधिवक्ता के घर लूटपाट मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.,,पढ़िए आगे

Bihar Crime News : पटना में अधिवक्ता के घर लूटपाट मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
लूट मामले में कार्रवाई - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में हुए  हाईकोर्ट अधिवक्ता अरविंद उज्ज्वल के घर में लूट मामले में तीन लोगों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल बीते दिनों पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता अरविंद उज्जवल के घर में घुसकर लूटपाट की घटना को दो की संख्या में आया अपराधियों ने अंजाम दिया था। इसके बाद वहां से फरार हुए थे। इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल इस मामले में अभी किसी तरह के आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बताते चलें कीबदमाशों ने अधिवक्ता अरविंद उज्ज्वल की बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट किया था। घटना राजधानी पटना केशास्त्री नगर थाना के न्यू पुनाइचाक इलाके की है। दिनदहाड़े इस तरह की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। 

आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है।बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर से तीन लाख कैश, 10 लाख जेवर और जमीन के कागजात समेत कई सामान लूटकर फरार हो गए थे।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks