Railway News: बिहार से चलने वाली राजधानी, तेजस,संपूर्ण क्रांति वंदे भारत, सहित 14 प्रमुख ट्रेनों के समय में बदलाव..1 जनवरी से लागू

Railway News: 1जनवरी से बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों की टाइमिंग बदलने वाली है। जिसमें राजधानी, तेजस,संपूर्ण क्रांति वंदे भारत, सहित 14 प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।

trains
trains timing Change - फोटो : social media

Railway News: ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब नई समय सारणी के अनुसार टिकट बुकिंग करनी होगी। पूर्व मध्य रेलवे की 8 वंदे भारत ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया गया है। हालांकि, पटना से प्रस्थान के समय में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। रूट में आने वाले कुछ स्टेशनों पर 5 से 20 मिनट तक समय में बदलाव किया गया है।

प्रमुख ट्रेनों का समय बदला

तेजस राजधानी एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के ठहराव समय में भी बदलाव किया गया है। तेजस राजधानी डीडीयू जंक्शन पर अब 10-15 मिनट पहले पहुंचेगी। इसके अलावा, 14 अन्य ट्रेनों की समय सारणी में भी संशोधन किया गया है। 1 जनवरी से लागू होने वाली नई समय सारणी में आंशिक बदलावों के साथ 8 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत, 14 ट्रेनों का समय संशोधन, 9 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन, 13 ट्रेनों के मार्ग विस्तार, और 3 ट्रेनों की बारंबारता में वृद्धि शामिल है।

1 जनवरी से लागू होगा नियम

यात्रा शुरू करने से पहले, यात्री एनटीईएस वेबसाइट (www.enquiry.indianrail.gov.in/NTES), एनटीईएस ऐप, या हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करके ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय और अन्य बदलावों की अद्यतन जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

इस वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर से लें मदद

बता दें कि, भारतीय रेलवे 1 जनवरी, 2025 से ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव करने जा रहा है. इस बदलाव में कई ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है, कुछ का ठहराव कम किया गया है, और कुछ का रूट बदला गया है. इस बदलाव की जानकारी पाने के लिए, आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in/NTES, NTES ऐप, या हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं।

इस बदलाव से जुड़ी कुछ खास बातें-

इस बार समय सारिणी को जनहित में पहले से जारी नहीं किया गया है। इस बदलाव में 8 वंदे भारत ट्रेनों, 14 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों, और 9 पैसेंजर ट्रेनों का रूट, समय, नंबर, और अवधि बदली जाएगी। कोरोना काल में जो ट्रेनें स्पेशल नंबर से चलाई गई थीं, उनका नंबर भी 1 जनवरी से पुराना हो जाएगा। इस बदलाव की वजह से स्टेशनों पर लगाने वाले डिजिटल और साधारण बोर्ड में भी बदलाव होगा।

Editor's Picks