Bihar News: RJD नेता बाल-बाल बचे अब्दुल बारी सिद्दीकी, सरकारी आवास में मचा हड़कंप

Bihar News: RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास पर बड़ी घटना होते होते बची। बताया जा रहा है कि उनके आवास परिसर में एक विशाल पेड़ अचानक गिर गया। इस घटना से उनके आवास पर हड़कंप मच गया।

अब्दुल बारी सिद्दीकी
Tree fell on government house- फोटो : Reporter

Bihar News:  RJD के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह करीब 9:00 बजे उनके आवास परिसर में एक विशाल पेड़ अचानक गिर गया। इस घटना में उनकी निजी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के समय अब्दुल बारी सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्य परिसर में मौजूद थे। गनीमत रही कि पेड़ गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ। परिवार के सदस्य सुबह-सुबह टहल रहे थे, जब यह हादसा हुआ।

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पेड़ हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस घटना से उनके आवास पर हड़कंप मचा गय। थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। 


पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks