Bihar News : पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता एस डी संजय सुप्रीम कोर्ट में बने भारत सरकार के एएसजी, एडवोकेट्स एसोसिएशन ने किया सम्मानित
Bihar News : सुप्रीम कोर्ट में वरीय अधिवक्ता एस डी संजय को भारत सरकार का एडीशनल सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया है. आज पटना हाईकोर्ट के एडवोकेट्स एसोसिएशन ने उन्हें सम्मानित किया...पढ़िए आगे
PATNA : पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता एस डी संजय को सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार का एडीशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) नियुक्त किए जाने पर पटना हाईकोर्ट का एडवोकेट्स एसोसिएशन ने सम्मानित किया। एडवोकेट्स एसोसिएशन ने एसोसिएशन के राजेंद्र हॉल ( मेन हॉल) में संजय को एक अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय ने कहा कि उनका सुप्रीम कोर्ट में एएसजी बनने का गौरव आपका है। आगे उन्होंने कहा कि यदि वे सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं, तो आप लोगों में से कोई भी जा सकता है।
पटना हाईकोर्ट में भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल डॉ के एन सिंह ने कहा कि संजय को परिचय की जरूरत नहीं है। ये कानून के एक अच्छे ज्ञान रखने के साथ ही एक अच्छे वक्ता भी हैं। उन्होंने उम्मीद जताया कि मेरे एक और पटना के साथी सॉलिसिटर जनरल भी बनें। पटना हाईकोर्ट में भारत सरकार के डिप्टी सॉलिसिटर जनरल राणा विक्रम सिंह ने कहा कि जिस तरह से संजय ने पटना हाईकोर्ट में काम किया, सुप्रीम कोर्ट में भी परचम लहराएंगे।
वरीय अधिवक्ता विंध्य केशरी सिंह ने कहा की जिस तरह से पालखीवाला का जब परिचय कराया जा रहा था, कहा जाता था कि उनके परिचय की जरूरत नहीं है। उसी प्रकार से संजय के परिचय की जरूरत नहीं है। संजय ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से वर्ष 1984 में एल एलबी किया। दिल्ली बार काउंसिल में अपना एनरोलमेंट कराया और वहां प्रैक्टिस शुरू की। फिर, एक वर्ष बाद पटना हाईकोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस शुरू की।
वर्ष 2010 में राज्य सरकार ने इन्हें एडीशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त किया। वर्ष 2013 में सीनियर एडवोकेट बने। वर्ष 2015 में पटना हाई कोर्ट में एडीशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया बनाए गए। ये सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहा करते हैं। इनकी पत्नी सुशीला अग्रवाल भी एक अधिवक्ता हैं और बराबर सामाजिक कार्यों से जुड़ी रहती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने की। धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के महासचिव जय शंकर प्रसाद सिंह ने किया।