BIHAR NEWS - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले शाहनवाज, उनकी पत्नी ने राष्ट्रपति को भेंट की भागलपुर की सिल्क की साड़ी
NEW DELHI - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। सपरिवार मुलाकात के दौरान शाहनवाज हुसैन की पत्नी रेणु हुसैन ने राष्ट्रपति को भागलपुर की सिल्क की साड़ी भेंट की।
वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद कहा कि महामहिम से उनकी अत्यंत आत्मीय औऱ स्नेहसिक्त मुलाकात हुई। राष्ट्रपति महोदया ने अत्यंत सहृदयता से उनकी पत्नी द्वारा भेंट की गई भागलपुर की सिल्क की साड़ी को स्वीकार किया और इसकी गुणवत्ता की तारीफ की।
Editor's Picks