Special Train: यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे की योजना, आज से 10 स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
छठ पूजा के बाद बिहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 11 नवंबर को 10 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें विभिन्न जिलों के बीच चलेंगी और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेंगी।
Special Train: छठ पर्व के समापन के बाद बिहार के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने 11 नवंबर को 10 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि छठ के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष योजना तैयार की है और फुलप्रूफ इंतजाम किए गए हैं।
स्पेशल ट्रेनों का विस्तृत शेड्यूल
- ट्रेन संख्या 05744 (कटिहार-छपरा) स्पेशल ट्रेन कटिहार से शाम 4:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 12:20 बजे छपरा पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 05738 (कटिहार-गोमती नगर) कटिहार से सुबह 11:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:15 बजे गोमती नगर पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 07541 (कटिहार-दौराम मधेपुरा) कटिहार से रात 7:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10:00 बजे दौराम मधेपुरा पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 07540 (कटिहार-मनिहारी) कटिहार से रात 8:30 बजे रवाना होगी और रात 9:30 बजे मनिहारी पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 05741 (गोमती नगर-न्यू जलपाईगुड़ी) सुबह 9:20 बजे गोमती नगर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 05638 (सिलचर-नाहरलागुन) दोपहर 1:50 बजे सिलचर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:40 बजे नाहरलागुन पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 08181 (टाटानगर-कटिहार) रात 10:40 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:15 बजे कटिहार पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 08625 (पूर्णिया कोर्ट-रांची) दोपहर 12:10 बजे पूर्णिया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे रांची पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 07030 (सिकंदराबाद-अगरतला) शाम 4:35 बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और 14 नवंबर को सुबह 3:10 बजे अगरतला पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 05798 (जोगबनी-अमृतसर) रात 8:20 बजे जोगबनी से रवाना होगी और 13 नवंबर को दोपहर 1:40 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे के इंतजाम
रेलवे ने यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया है, ताकि पर्व के बाद घर लौटने वाले लोगों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और यात्रा की सुगमता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और भीड़ भी नियंत्रित रहेगी। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने टिकट बुकिंग की समय से व्यवस्था करें और यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें