Train Accident in Bihar : दो हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन, जमालपुर के पास हुआ रेल हादसा, परिचालन बाधित

बिहार में शनिवार को जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर एक रेल हादसा हुआ है. इसमें एक मालगाड़ी दो टुकड़े में बंट गई. मालगाड़ी पर कोयला लदा था. अचानक से चलती ट्रेन के साथ हुए इस हादसे की भनक लोको पायलट को भी नहीं लगी.

Train Accident in Bihar
Train Accident in Bihar- फोटो : Social Media

Train Accident in Bihar : बिहार में शनिवार को एक रेल हादसा होने से हड़कंप मच गया. मुंगेर में कोयला लोड मालगाड़ी अचानक से दो हिस्सों में बंट गई. मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने का यह मामला  खड़िया पिपरा हॉल्ट के समीप हुई. बताया जा रहा है कि अचानक से मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई जिससे गाड़ी दो हिस्सों में बंट गई. 


चलती गाड़ी के साथ हुए इस हादसे से ट्रेन दो हिस्सों में बंटकर अलग अलग हो गई. जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के अप लाइन पर हुए हादसे में मालगाड़ी पर कोयला लोड था जो  जमालपुर की तरफ जा रही थी. सुबह करीब नौ बजे यह हादसा हुआ. मालगाड़ी हादसे के कारण जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर परिचालन करीब दो घंटे तक बाधित रहा. इससे कई ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा. 


बताया जा रहा है कि जब तक मालगाड़ी के चालक को ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने, कपलिंग टूटने की भनक लगती तब तक मालगाड़ी कल्याणपुर स्टेशन के समीप पहुंच चुकी थी. गार्ड ने हादसे की जानकारी लोको पायलट को दी जिसके बाद उसे पता चला कि मालगाड़ी का आधा हिस्सा दूर ही रह गया है.


जिस जगह से बोगियां अलग हुई उसमें 10 बोगी एक हिस्से में थी जबकि शेष 20 बोगी दूसरे हिस्से में थे. सुबह 8.58 बजे घटित इस हादसे के बाद 10 बोगी को कल्याणपुर स्टेशन और बांकी बचे 20 बोगी को सुल्तानगंज स्टेशन ले जाया गया.मालगाड़ी पर कोयला लोड था. वहीं हादसे के कारण खगड़िया पिपरा हॉल्ट के पास समपार फाटक करीब दो घंटे तक बंद रहा.



Editor's Picks