Bihar News : बिहार में ट्रेनिंग के दौरान दो महिला सिपाही को लगी गोली, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
Bihar News : बिहार में ट्रेनिंग करने के दौरान दो महिला सिपाहियों को गोली लग गयी. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें आनन फानन में अस्पताल भेजा गया. वहीँ मौके पर जाकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है....पढ़िए आगे
MUZAFARPUR : मुजफ्फरपुर में आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ झपहा में स्थित फायरिंग रेंज में ट्रेनिंग के दौरान 2 महिला सिपाही को गोली लग गयी। जिसके बाद मौके पर मची अफरा-तफरी मच गयी। आनन फानन में गोली लगने से घायल दोनों महिला पुलिस कर्मी को ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों महिला पुलिस कर्मी का इलाज चल रहा है।
वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही अहियापुर थाना प्रभारी मौके के लिए रवाना हो गए. इस मामले को लेकर अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि दो महिला पुलिस कर्मी को गोली लगने की सूचना मिली है। जिसका मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में ईलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
खबर अपडेट हो रही है
Editor's Picks