Madhepura Rjd MLA: 72 करोड़ के ड्रेनेज प्रोजेक्ट में रंगदारी का आरोप, विधायक चंद्रशेखर समेत पर FIR दर्ज, जान से मारने की धमकी देने का आरोप

Madhepura Rjd MLA: मधेपुरा नगर परिषद में 72 करोड़ के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट को लेकर विवाद गहरा गया है। ठेकेदार ने विधायक चंद्रशेखर व समर्थकों पर रंगदारी और धमकी का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है।

Madhepura Rjd MLA
RJD विधायक पर मुकदमा- फोटो : social media

Madhepura Rjd MLA: मधेपुरा नगर परिषद में 72 करोड़ के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट को लेकर विवाद गहरा गया है। ठेकेदार ने विधायक चंद्रशेखर व समर्थकों पर रंगदारी और धमकी का आरोपमधेपुरा में 72 करोड़ के ड्रेनेज प्रोजेक्ट पर विवाद, ठेकेदार ने विधायक पर लगाया धमकी और रंगदारी का आरोप

मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में 72 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। इस परियोजना का काम कर रही निर्माण एजेंसी एए पटना (जेवी) के प्रोपराइटर अमित कुमार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्थानीय विधायक और उनके समर्थकों की ओर से निर्माण कार्य में बाधा डाली जा रही है और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है।

ठेकेदार ने दिया आवेदन

ठेकेदार अमित कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्यस्थल पर पुलिस बल और निजी सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है। उनका कहना है कि लगातार मिल रही धमकियों के कारण मजदूरों में डर का माहौल है और काम सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है।

मजदूर से मारपीट का भी आरोप

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, 23 नवंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे विधायक और उनके कई समर्थक कार्यस्थल पर पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूर सोनू निगम के साथ गाली-गलौज की गई और उसे थप्पड़ मारा गया। इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई और मजदूर काफी डर गया।इस मामले में मजदूर की ओर से पहले ही थाना में केस दर्ज कराया गया था, लेकिन अब तक किसी के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया जा रहा है। ठेकेदार का कहना है कि इसके बाद भी धमकियां मिलती रहीं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।

वॉट्सऐप कॉल पर रंगदारी मांगने का दावा

ठेकेदार की शिकायत में यह भी कहा गया है कि विधायक के प्रतिनिधि ने प्रोजेक्ट मैनेजर को वॉट्सऐप कॉल कर रंगदारी की मांग की और काम बंद कराने की धमकी दी। इस वजह से निर्माण एजेंसी ने खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए पुलिस से मदद मांगी है।

विधायक ने आरोपों को बताया झूठा

विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज निर्माण में अनियमितता हो रही है और वे केवल डीपीआर के अनुसार काम कराने की मांग कर रहे हैं। विधायक का दावा है कि उनके खिलाफ दर्ज किया गया मामला पूरी तरह फर्जी है और उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी आवाज को दबाने के लिए ऐसे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं, लेकिन वे इससे पीछे हटने वाले नहीं हैं।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने बताया है कि ठेकेदार के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों पक्षों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए पुलिस तथ्यों की पड़ताल कर रही है। लगाते हुए FIR दर्ज कराई है।