Bihar Teacher News : शिक्षा पदाधिकारी का शिक्षक से रिश्वत मांगने का वीडियो हुआ वायरल, मामला ऊपर तक पहुंचा, जल्द होगी कार्रवाई
Bihar Teacher News : बिहार में शिक्षा पदाधिकारी ने पे फिक्सेशन के नाम पर शिक्षक से रिश्वत की मांग की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है....पढ़िए आगे
MOTIHARI : मोतिहारी का शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार के मामले में हमेशा सुर्खियों में रहता है। एक बार फिर से जिले में एक विडियो वायरल हुआ है जिसमे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने ही शिक्षक से बतौर किसी कार्य के लिए रिश्वत मांग रहे है। हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में राजकीय मध्य विद्यालय सकरार के प्रखण्ड शिक्षक सुमन कुमार राम से रामगढ़वा प्रखण्ड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रिश्वत देने के बाद काम करने की बात करते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो रामगढ़वा के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय की है। जहाँ एक शिक्षक से उसके लोन के कागजात और पे फिक्सेसन के कागजात पर साइन करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी। तब शिक्षक ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी का वीडियो बना लिया था।
वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकरी ने मामले का संज्ञान लिया है और प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकरी से स्पष्टीकरण पूछते हुए जाँच का आदेश दे दिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जाँच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट