Saharsa News: गांव जलता रहा, रेल फाटक बंद रहने से समय पर नहीं पहुंचा दमकल, जलकर 4 घर हो गए राख

सहरसा में रेलवे फाटक के बंद रहने के कारण दमकल की गाड़ी कई घंटों तक फंसी रही, जिससे चंदौर गांव में आग लगने की घटना के दौरान स्थिति और भी बिगड़ गई। अंचल अधिकारी ने घटना के समय पीड़ित परिवार का फोन भी नहीं उठाया।

Saharsa
रेलवे फाटक के बंद रहने के कारण नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी- फोटो : Reporter

Saharsa News: सहरसा में रेलवे फाटक के बंद रहने के कारण दमकल की गाड़ी घंटों तक फंसी रही, जिससे चंदौर गांव में आग लगने की घटना के दौरान स्थिति गंभीर हो गई। अंचल अधिकारी ने घटना के समय पीड़ित परिवार का फोन भी नहीं उठाया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम 7:30 बजे सौरबजार प्रखंड के चंदौर गांव में आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी, जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने सहरसा अग्नि शाम सेवा को सूचित किया।

दमकल की गाड़ी अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई, लेकिन सहरसा बंगाली ढ़ाला बंद होने के कारण वह समय पर नहीं पहुंच पाई। रेलवे फाटक के बंद रहने के कारण दमकल की गाड़ी घंटों तक फंसी रही। यह सभी समस्याएं वर्षों से प्रस्तावित ओवर ब्रिज के न बनने के कारण उत्पन्न हो रही हैं, जिसका परिणाम यह हुआ कि महज 12 किलोमीटर दूर सौरबजार प्रखंड का चंदौर गांव जलता रहा।

हालांकि, यह राहत की बात है कि कई पशुओं के झुलसने की खबरें आई हैं। जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची, तब तक 4 घर जलकर राख हो चुके थे। इसी बीच रात का अंधेरा भी छा गया।

रिपोर्टर- दिवाकर कुमार दिनकर

Editor's Picks