Bihar Crime News : गोपालगंज में कल से लापता बच्चे का तालाब में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar Crime News : गोपालगंज में कल से लापता बच्चे का तलब में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. घटना के परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीँ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.....पढ़िए आगे

GOPALGANJ : गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। जब एक दिन से लापता सातवी क्लास के एक छात्र का शव पुलिस ने तालाब से बरामद किया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है। छात्र की पहचान पिपरहिया गांव निवासी जगलाल महतो के 13 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि 7वी क्लास के छात्र मनीष कुमार बीते बुधवार को सुबह 9 बजे अपने घर से उर्दू मकतब, पिपरहिया में पढ़ने के लिए गया था और वहाँ से लापता हो गया। देर शाम छात्र के परिजन छात्र की इधर-उधर खोजबीन करने लगे। काफी खोजबीन के बाद भी जब मनीष का पता नहीं चला तो परिजनों ने बरौली थाना में छात्र के लापता होने का आवेदन दिया। आज बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने गाँव के पास के तालाब में मनीष का शव तैरते देख इसकी सूचना पुलिस को दिया। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे परिजनों ने शव की पहचान मनीष कुमार के तौर पर की।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में सिधवलिया प्रभारी एसडीपीयो कुमार सोमेश ने बताया कि बरौली थाना के पिपरहिया गाँव के जगलाल महतो के 13 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार का शव तालाब से बरामद हुआ है। पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बहरहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट