Bihar Crime News : गोपालगंज में लापता हार्डवेयर व्यवसायी का मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
Bihar Crime News : गोपालगंज में लापता हार्डवेयर व्यवसायी का शव पुलिस ने बरामद किया है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है......पढ़िए आगे
GOPALGANJ : गोपालगंज में लापता हार्डवेयर व्यवसाई का शव गंडक नदी से बरामद किया गया है। व्यवसायी शुक्रवार की सुबह से लापता था। उसके शव मिलने की सूचना जैसे ही मिली। इलाके में सनसनी फैल गई। घटना बरौली के देवापुर की है। मृतक व्यवसायी की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के रवीश कुमार पटेल के रूप में की गई है। बताया जाता है कि 25 वर्षीय रवीश कुमार पटेल का बरौली के मिर्जापुर में लोहे के वेल्डिंग और हार्डवेयर का दुकान है। शुक्रवार की सुबह वह घर से दुकान के लिए निकला। लेकिन दिन भर जब उसका पता नहीं चला तो घरवालों ने हर जगह उसकी तलाश की। फिर देर शाम उसके गुमशुदगी की सूचना बरौली थाना को दी गई।
मृतक के परिजनों का कहना है कि हर जगह उसकी तलाश की गई। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। फिर आज सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक युवक का शव गंडक नदी में तैर रहा है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने युवक की पहचान रवीश कुमार पटेल के रूप में की। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बरौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है।
मृतक के पिता और भाई ने बताया कि पहले रवीश कुमार को दुकान से कही अनजान जगह बुलाया गया है। फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई है। हत्या करने के बाद उसके शव को गंडक नदी में फेका गया है। परिजनों का दावा है कि मृतक में शरीर में गंडक नदी में कई घंटे पड़े होने के बाद भी पानी नहीं गया था। इसका मतलब है कि उसको पहले हत्या की गई है। फिर शव को नदी में फेका गया है। परिजनों ने हत्या कांड की निष्पक्ष तरीके से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग की है। वही इस संबंध में एसडीपीओ 2 अभय कुमार रंजन ने बताया कि युवक का शव बरामद किया गया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है।
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा की रिपोर्ट