Gopalganj murder case: गोपालगंज में छात्र की हत्या पर पुलिस कार्रवाई! 13 पर FIR दर्ज, 2 गिरफ्तार

Gopalganj murder case: गोपालगंज के जनता बाजार में छात्र फैसल अली की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानें पूरी घटना और पुलिस कार्रवाई।

गोपालगंज हत्या मामला- फोटो : NEW4NATION

Gopalganj murder case: गोपालगंज के श्रीपुर थाना के जनता बाजार में आपसी विवाद को लेकर छात्र फैसल अली की सरेआम चाकू मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने 13 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अमीरुद्दीन मियां और आसिफ मियां शामिल हैं। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आपसी विवाद को लेकर छात्र फैसल अली की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में परिजनों के आवेदन के आधार पर 13 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, वही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब हो कि सोमवार की शाम अपने दोस्त के साथ जनता बाजार गए फैसल अली की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। छात्र की हत्या के बाद उग्र लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया था।

GOPALGANJ NAMO NARAYAN MISHRA