Gopalganj patient Death: गोपालगंज के निजी नर्सिंग होम में मरीज की संदिग्ध मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप

Gopalganj patient Death: गोपालगंज के निजी नर्सिंग होम में हर्निया ऑपरेशन के बाद मरीज की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मरीज की मौत पर हंगामा- फोटो : social media

Gopalganj patient Death: गोपालगंज जिले के स्वास्थ्य तंत्र पर सवाल खड़े करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां शहर में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के क्रम में शनिवार (22 नवंबर 2025) को एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मृतक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के इनर राय के टोला के जोगिंदर पासवान के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, जोगिन्दर को हर्निया का ऑपरेशन कराने के मकसद से नगर थाना क्षेत्र के चिराई घर के समीप स्थित मुस्कान नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर अरविन्द शर्मा ने ऑपरेशन किया।

परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद लगभग दो घंटे तक जोगिंदर पासवान लगातार दर्द से कराहते रहे और उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। परिवार का आरोप है कि डॉक्टर और स्टाफ ने स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया और दर्द बढ़ने पर उन्हें एक इंजेक्शन लगाया गया, जिसके कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। शोकाकुल परिजन अस्पताल परिसर में फूट-फूटकर रोते नजर आए। मृतक के परिजनों ने कहा, हमने अपने घर के सदस्य को इलाज के भरोसे अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन हमें उसकी लाश मिली। डॉक्टर की लापरवाही ने हमारी दुनिया उजाड़ दी है। हम न्याय चाहते हैं।

परिजन न्याय की गुहार लगा रहे

परिजनों ने कहा की, जब उनकी हालत बहुत बिगड़ गई, तब एक इंजेक्शन दिया गया। उसके तुरंत बाद उनकी सांसें रुक गईं। परिजन ने गुस्से और दर्द से भरी आवाज में कहा, अगर डॉक्टर ने जिम्मेदारी दिखाई होती तो आज हमारा परिवार बिखरता नहीं। हम चाहते हैं कि इस लापरवाही के लिए सख्त कार्रवाई हो। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल नर्सिंग होम प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, मृतक के घर में मातम छाया हुआ है और परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

NAMO NARAYAN MISHRA/ GOPALGANJ