Bihar Accident News : गोपालगंज में दूध लदे पिकअप और जीप के बीच हुई जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौके पर हुई मौत

Bihar Accident News : गोपालगंज में दूध लदे पिकअप और जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है...पढ़िए आगे

Bihar Accident News :  गोपालगंज में दूध लदे पिकअप और जीप के बीच हुई जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौके पर हुई मौत
दो की मौत - फोटो : MANAN AHMAD

GOPALGANJ : जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सेमरा सासामुसा पथ पर खजूरी गांव के समीप दूध लदे पिकअप तथा जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिससे मौके पर ही दोनो वाहन पलट गई। जबकि इस हादसे में जिप पर सवार दो लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवां गांव निवासी मौलादीन तथा इसी थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी जोगिंदर माझी शामिल है।

घटना के संदर्भ में बताया जाता की कुचायकोट थाना क्षेत्र सेमरा सासामुसा पथ पर खजूरी गांव के समीप उस वक्त भीषण हादसा हो गया। जब एक अनियंत्रित दूध लदे पिकअप और जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद जिप में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को इसकी सूचना दी और इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा हैं। 

इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतको में जोगिंदर माझी केस के तारीख पर कोर्ट में जा रहे थे। जबकि मौलादीन अपनी इलाजरत बेटी को देखने अस्पताल में जा रहे थे। लेकिन इस हादसे में दोनों की मौत हो जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है कुछ लोग घायल है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks