Bihar News: गोपालगंज में करंट से बड़ा हादसा, तीन मजदूरों की मौत, एक गंभीर

Bihar News:घर निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया।

गोपालगंज में करंट से बड़ा हादसा, तीन मजदूरों की मौत, एक गंभीर- फोटो : NEWS 4 NATION

Bihar News:गोपालगंज ज़िले के उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आई है। घर निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया।

जानकारी के मुताबिक, सभी मजदूर घर का निर्माण कार्य कर रहे थे तभी ऊपर से गुज़र रही हाई टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गए। तेज़ करंट लगने से चारों मजदूर बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने नसरुद्दीन मियां (त्रिलोकपुर), नीरज कुमार और बलिराम सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राजापुर गांव के जितेंद्र सिंह की हालत नाज़ुक है और उसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों का कहना है कि जिस जगह मकान बन रहा था, उसके ऊपर से ही हाई टेंशन तार गुज़र रहा था। सुरक्षा इंतज़ाम न होने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ।

इधर, पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच में जुट गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह घटना एक बार फिर बिजली व्यवस्था और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। 

रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा