Bihar News : गोपालगंज में पिकअप पर लोड 15 लाख की शराब पुलिस ने किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार

Gopalganj : ंजिले में उत्पाद विभाग की टीम ने विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आचार संहिता लागू होते ही उत्पाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और लगातार जिले में शराब तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है। दरअसल, गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास उत्पाद विभाग की टीम ने एक पिकअप वाहन से 131 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है।

इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है। बताया जा रहा है कि शराब को बेहद चालाकी से पलंग के आड़ में छुपाकर पंजाब से बिहार के समस्तीपुर भेजा जा रहा था। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस टीम को शराब के कार्टन बरामद हुए, जिनकी बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपए आंकी जा रही है। 

इस पूरे अभियान का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा के निर्देश पर किया गया। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होते ही उत्पाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। जिले के सभी चेकपोस्ट और सीमावर्ती इलाकों पर गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध शराब या नकदी की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके। 

फिलहाल उत्पाद विभाग ने जब्त शराब और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट