Acident In Gopalganj: गोपालगंज में सड़क हादसा, सरिया लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत
गोपालगंज में सरिया लदा एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में चालक की दबने से दर्दनाक मौत हो गई।

सड़क दुर्घटना- फोटो : Reporter
Acident In Gopalganj: गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लखराव स्थित पेट्रोल पंप के पास मुख्य पथ पर सरिया से लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की दबकर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान श्रीपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी हीरा चौधरी के रूप में हुई है। वह लखराव में एक गिट्टी बालू की दुकान में काम करता था और आज सरिया लोड कर ग्राहक के पास जा रहा था। तभी रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- मन्नान अहमद
Editor's Picks