Bihar News : गोपालगंज में स्नान के दौरान गंडक नदी में डूबे तीन बच्चे, रेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ की टीम
Bihar News : गोपालगंज में गंडक नदी में स्नान के दौरान तीन बच्चे डूब गए. जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम बच्चों की तलाश में जुट गयी है....पढ़िए आगे
GOPALGANJ : गोपालगंज में गंडक नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गए। लापता बच्चों की तलाश जारी है। इस घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे कुचायकोट के अंचल पदाधिकारी व विशम्भरपुर थाना पुलिस लापता बच्चों की तलाश में जुट गई है। घटना विशम्भरपुर थाना के खेम मटीहिनिया गाँव की है।
लापता बच्चों में विशम्भरपुर थाना के खेम मटीहिनिया गाँव के मंजीत कुमार यादव,आकाश कुमार यादव और कृष्णा कुमार यादव शामिल है। इस मामले में कुचायकोट अंचल अधिकारी मणिभूषण कुमार ने बताया कि आज बुधवार को करीब एक बजे खेम मटीहिनिया गाँव के समीप गंडक नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चे नदी में डूब गए। स्थानीय नाविकों के सहयोग से लापता बच्चों को तलाश किया जा रहा है।
मढ़ौरा से एसडीआरएफ की टीम भी बुलाया गया है। हालांकि अभी तक किसी बच्चे का रिकवरी नही हो सका है।
गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट