जहानाबाद में दारोगा का कमरे में फंदे से लटका मिला शव , सामने आई यह वजह

N4N डेस्क: बिहार के जहानाबाद में एक सब इंस्पेक्टर ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना बराबर थाना परिसर के ही क्वार्टर में घटित हुई है जहाँ दारोगा परमेश्वर पासवान ने खुदकुशी कर ली। वो कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। कमरे में उनका शव फंदे से लटका मिला। जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।थाने में हुई इस घटना से पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर एसडीपीओ और एसपी पहुंचे है। मकतुल दारोगा मूल रूप से सुपौल जिले के रहने वाले थे। फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है । वो घर से निकल चुके है उनके पहुंचने का इंतजार किया जा रहा हैं।
वही, घटना के बाबत एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि मृतक दरोगा लंबे समय से पेट की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 7 महीने में वो साढ़े 3 महीने छुट्टी पर ही थे। इलाज में अधिक खर्च के कारण उन पर कर्ज हो गया था। वे डिप्रेशन में थे।पुलिस भी छानबीन कर रही है। उनका शरीर फर्श पर पड़ा हुआ था और पंखा से रस्सी लटका हुआ था। उनके गले पर निशान मिला है। अनुमान है कि ये सुसाइड ही है। वो अकेले रहते थे। सुपौल के सातनपुर गांव के रहने वाले परमेश्वर पासवान की मौत की सूचना उनके परिवार को दे दी गई है।