जहानाबाद के भारथू में शुरू हुआ भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ भूमि पूजन

जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र स्थित भारथू गांव में भव्य सूर्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन संपन्न हुआ

Sun Temple n in Bharathu Jehanabad- फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार में धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को नई दिशा देने की कड़ी में जहानाबाद जिले के भारथू गांव में भव्य सूर्य मंदिर निर्माण की प्रक्रिया विधिवत रूप से शुरू हो गई है। घोसी थाना क्षेत्र स्थित इस गांव में शुक्रवार को भूमि पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें हुलासगंज के आचार्य श्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर नए मंदिर के शुभारंभ का मार्ग प्रशस्त किया। भूमि पूजन की पूरी विधि रंजीत कुमार एवं पूर्व पैक्स अध्यक्ष रमेश कुमार द्वारा सम्पन्न कराई गई।


प्रस्तावित सूर्य मंदिर को आधुनिक और पारंपरिक वास्तुशिल्प के संगम के रूप में तैयार किया जाएगा। इसकी डिजाइन ऐसी होगी जो बिहार की प्राचीन सूर्य उपासना की विरासत को सहेजते हुए कला और संस्कृति का भव्य रूप प्रस्तुत करेगी। मंदिर परिसर में विशाल प्रार्थना स्थल, आकर्षक स्तंभ, सूर्य देव की मूर्ति, और जटिल नक्काशी से सजे गर्भगृह का निर्माण प्रस्तावित है। दीवारों पर सूर्यवंशी परंपरा और सूर्य पूजा से जुड़े पौराणिक प्रसंगों के भित्तिचित्र उकेरे जाएंगे, जिससे यह स्थल धार्मिक के साथ-साथ इस क्षेत्र में सांस्कृतिक पर्यटन का केंद्र भी बनेगा।


गौरतलब है कि बिहार में सूर्य पूजा की विशेष महिमा है। छठ पर्व की परंपरा ने इस पूजा को विश्वभर में पहचान दिलाई है। ऐसे में भारथू गांव में बन रहा यह सूर्य मंदिर छठ और सूर्य आराधना के आध्यात्मिक स्वरूप को और भव्यता प्रदान करेगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि क्षेत्र के विकास, पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।