Bihar Flood: बिहार यूपी का टूटा संपर्क, दुर्गावती-ककरैत पथ पर आवागमन ठप, बाढ़ से हाहाकार

Bihar Flood: बिहार में भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। इसी बीच बिहार और यूपी को जोड़ने वाली सड़क पर आवागमन ठप हो गई है। दुर्गावती-ककरैत पथ पर पानी का तेज बहाव शुरु हो गया है...

Bihar UP connectivity disrupted- फोटो : social media

Bihar Flood: कैमूर जिले में कर्मनाशा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। रविवार देर शाम नदी का पानी तेजी से बढ़ने के बाद दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहार-उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले दुर्गावती-ककरैत पथ पर पानी का तेज बहाव शुरू हो गया। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है।

बिहार यूपी का टूटा संपर्क 

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 9 बजे नुआंव के समीप ककरैत पथ छलका पर नदी का पानी चढ़ने लगा। देखते ही देखते बहाव तेज हो गया और सड़क पर पानी भर गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रस्सी से बैरिकेडिंग कर रास्ते को सील कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे जन सुराज के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने भी स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से बात की।

वैकल्पिक मार्ग से जाने की सलाह 

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे रात के समय यूपी-बिहार बॉर्डर पर नदी किनारे न जाएं, क्योंकि हादसे की आशंका बनी हुई है। दुर्गावती पुलिस और डायल-112 की टीम स्थल पर मौजूद रहकर गाड़ियों को वैकल्पिक मार्ग से जाने की सलाह दे रही है।

नदी का जलस्तर बढ़ा 

दुर्गावती एसआई राज कुमार सिंह ने बताया कि नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से पथ पर पानी का बहाव तेज हो गया है, जिसके चलते यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रास्ते को पूरी तरह बंद किया गया है। पानी का स्तर घटने के बाद ही मार्ग को पुनः खोलने पर विचार किया जाएगा।

कैमूर से देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट