Bihar Election : हाथी पर सवार होकर शाही अंदाज में नामांकन करने पहुँचे बीएसपी प्रत्याशी धीरज सिंह, सीएम नीतीश के मंत्री पर साधा निशाना, बोले “हूटर वाले मंत्री ने नहीं किया कोई विकास”

Bihar Election : बिहार चुनाव को लेकर बसपा के प्रत्याशी हाथी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे. जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी......पढ़िए आगे

हाथी पर सियासत - फोटो : SOCIAL MEDIA

Kaimur : बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल पूरे शबाब पर है और प्रत्याशी मतदाताओं का ध्यान खींचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में, कैमूर जिले की चैनपुर विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी धीरज सिंह उर्फ भान सिंह ने एक बेहद अनोखे अंदाज़ में अपना नामांकन दाखिल किया, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। बसपा का चुनाव चिन्ह हाथी होने के कारण, धीरज सिंह आज हाथी पर सवार होकर भभुआ स्थित भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय पहुँचे। उनके इस शाही अंदाज़ को देखने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने अपने इस अनोखे चुनावी प्रचार के साथ ही विपक्षी खेमे पर जमकर हमला बोला।

हाथी से उतरते ही उन्होंने सीधे तौर पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री जमा खान पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि मंत्री जमा खान "सिर्फ हूटर वाले लोग हैं जो हूटर बजाकर जनता के बीच जाते हैं, लेकिन उन्होंने विकास का कोई काम नहीं किया, सिर्फ झूठे वादे करते हैं।" भान सिंह ने स्पष्ट किया कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं, बल्कि विकास और जनता के मुद्दों को लेकर है। उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा और वे अधूरे विकास कार्यों को पूरा करेंगे।

बसपा प्रत्याशी ने चैनपुर विधानसभा क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को भी सामने रखा। उन्होंने बताया कि चैनपुर में मैदानी और पहाड़ी दोनों तरह के इलाके हैं, जहाँ आज भी कई गाँव बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। उनका कहना था कि इन इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताएँ पूरी नहीं की गई हैं।

धीरज सिंह उर्फ भान सिंह ने विश्वास जताया कि इस बार जनता समझ चुकी है कि "हूटर बजाने और विकास करने में फर्क क्या होता है।" उनका नामांकन और उसके बाद दिया गया बयान साफ करता है कि चैनपुर सीट पर इस बार मुकाबला अनोखे प्रचार, वादों और विकास के दावों के बीच बेहद दिलचस्प होने वाला है।

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट