Bihar Crime: कैमूर में जमकर चले लाठी डंडे, तलवारबजी से दहशत में इलाके के लोग, तीन गिरफ्तार
कैमूर में दो पक्ष आमने सामने आए और देखते ही देखते लाठी डंडों की बारिश शुरू हो गई। हालात तब और संगीन हो गए जब कुछ युवक तलवार और हथियार लहराते हुए वीडियो में कैद हो गए।
Kaimur: मोहनिया थाना क्षेत्र के बड़की पकड़िहार गांव में मंगलवार को बकरी चराने को लेकर उठा मामूली सा विवाद अचानक ऐसा भड़का कि गांव रणभूमि में तब्दील हो गया। दो पक्ष आमने सामने आए और देखते ही देखते लाठी डंडों की बारिश शुरू हो गई। हालात तब और संगीन हो गए जब कुछ युवक तलवार और हथियार लहराते हुए वीडियो में कैद हो गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
वायरल वीडियो की सूचना मिलते ही मोहनिया पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वीडियो की पुष्टि न्यूज4नेशन नहीं करता है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपित रामप्रताप चौधरी, विनय चौधरी और बृजेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मोहनिया प्रदीप कुमार ने बताया कि बकरी चराने को लेकर विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी–डंडे चले। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उसकी सत्यता जांची और 14 लोगों पर FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। गिरफ्तार तीनों आरोपियों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
एसडीपीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि वीडियो में हथियार और तलवार लहराने की पुष्टि हुई है। इस संबंध में भी पुलिस द्वारा अलग से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।गांव में अभी भी घटना को लेकर दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट- देव तिवारी