Bihar Crime : कैमूर के टॉप 10 अपराधी चंदन पासवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या सहित कई मामलों में थी पुलिस को तलाश
Bihar Crime : कैमूर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ पुलिस ने जिले के टॉप में शुमार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.....पढ़िए आगे
KAIMUR : जिले के मोहनिया अनुमंडल के टॉप–10 अपराधियों में शामिल एक कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हत्या और लूट जैसे गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था। 9 दिसंबर 2025 को मोहनिया सिटी जिम के पास हसबुन निशा, पति खुर्शीद गद्दी के पुत्र हलीम गद्दी की निर्मम हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में मोहनिया थाना कांड संख्या 943/25, दिनांक 10 दिसंबर 2025 को एफआईआर दर्ज की गई थी। इस हत्याकांड में कुल 19 नामजद अभियुक्त बनाए गए थे, जिनमें मोहनिया अनुमंडल का टॉप–10 अपराधी भी शामिल था। घटना के बाद से आरोपी लगातार ठिकाना बदल-बदल कर फरार था। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मानवीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंदन पासवान, पिता कन्हैया पासवान, निवासी वार्ड नंबर 12, मोहनिया के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। अब तक इस मामले में 19 में से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि शेष की तलाश जारी है।
देवब्रत की रिपोर्ट