Bihar Vidhansabha Chunav 2025: कैमूर की चारों सीटों पर लालटेन की चमक, मोहनिया से श्वेता सुमन ने किया नामांकन

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: कैमूर जिले में जहां 11 नवंबर को मतदान होना है, वहीं मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली ...

कैमूर में लालटेन की चमक - फोटो : DEVBRAT

KAIMUR : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की सरगर्मी अब चरम पर है। कैमूर जिले में जहां 11 नवंबर को मतदान होना है, वहीं मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली . सोमवार को आरजेडी प्रत्याशी श्वेता सुमन ने नामांकन दाखिल कर औपचारिक रूप से चुनावी समर में कदम रख दिया। नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए श्वेता सुमन ने कहा कि यह चुनाव मोहनिया के परिवर्तन की लड़ाई है। मेरी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन पर रोक और रोजगार सृजन होगी। मैं चाहती हूं कि इस बार हमारी माताएं, बहनें और अभिभावक अपने बेटे को आशीर्वाद दें ताकि मोहनिया में एक नई शुरुआत हो सके।उन्होंने कहा कि जनता का जबरदस्त समर्थन और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। मोहनिया की जनता अब बदलाव के मूड में है और राजद के विकास मॉडल पर भरोसा जता रही है।

इधर, बक्सर लोकसभा के सांसद और राजद के वरिष्ठ नेता सुधाकर सिंह ने भी कैमूर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि बिहार में राजद की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है। कैमूर जिले की चारों विधानसभा सीटों मोहनिया, चैनपुर, भभुआ और रामगढ़  पर इस बार जनता ने मन बना लिया है कि लालटेन ही जलाएगी।सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने सिर्फ वादे किए, लेकिन जनता को रोजगार और बेहतर शिक्षा व्यवस्था से वंचित रखा। अब जनता बदलाव चाहती है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद को मौका देने जा रही है।

राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन ने नामांकन के बाद जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। वे अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद कर रही हैं और महिलाओं से सीधे जुड़ने की रणनीति पर काम कर रही हैं। मोहनिया की जनता के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे मुद्दे सबसे प्रमुख हैं। लगातार हो रहे पलायन और युवाओं में रोजगार की कमी को लेकर लोगों में असंतोष है। श्वेता सुमन ने इसे अपने चुनावी एजेंडे में सबसे ऊपर रखा है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कैमूर की चारों सीटों पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होगा। राजद के मजबूत संगठन और स्थानीय नेतृत्व के चलते पार्टी को यहां कड़ा मुकाबला देने की स्थिति में बताया जा रहा है। कुल मिलाकर, कैमूर जिले की सियासत में अब चुनावी हवा पूरी तरह गरम हो चुकी है। नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही राजद कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह की लहर दिख रही है। अब देखना होगा कि जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है, लेकिन इतना तय है कि इस बार मोहनिया की चुनावी जंग बेहद रोमांचक और निर्णायक होने वाली है।

रिपोर्टर - देवब्रत तिवारी