Bihar Vidhansabha Chunav 2025: चुनावी ड्यूटी पर तैनात जवान की मौत, कर्नाटक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार का हार्ट अटैक से निधन, रामगढ़ में शोक की लहर

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: चुनावी ज़िम्मेदारी निभाने आए कर्नाटक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। चुनावी चौकसी और ड्यूटी के बीच अचानक हुई इस घटना ने पूरे पुलिस बल को स्तब्ध कर दिया।

चुनावी ड्यूटी पर तैनात जवान की मौत- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से दुखद खबर सामने आई है। चुनावी ज़िम्मेदारी निभाने आए कर्नाटक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। चुनावी चौकसी और ड्यूटी के बीच अचानक हुई इस घटना ने पूरे पुलिस बल को स्तब्ध कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक पुलिस की टीम चुनाव ड्यूटी के लिए रामगढ़ पहुंची थी। सभी जवान रामगढ़ हाई स्कूल परिसर में ठहरे हुए थे। सुबह जब साथी जवानों ने राजकुमार को जगाने की कोशिश की, तो वह बेहोशी हालत में पड़े मिले। तुरंत उन्हें रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रामगढ़ बीडीओ जितेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत हार्ट अटैक से होने की बात सामने आई है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

घटना की खबर मिलते ही रामगढ़ थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।चुनावी सुरक्षा में जुटे एक जवान की अचानक मौत से पुलिस विभाग और सुरक्षा बलों में शोक की लहर दौड़ गई है।

ड्यूटी पर तैनाती के बीच यह घटना साफ़ करती है कि लोकतंत्र की सुरक्षा में लगे जवान कितने दबाव और जिम्मेदारी लेकर काम कर रहे हैं।

रिपोर्ट- देवब्रत तिवारी