Bihar News: कैमूर में राशन घोटाला, महिला डीलर पर 150 क्विंटल गबन का आरोप, गरीबों का हक डकार गई चंदा देवी

Bihar News: कैमूर ज़िले के चैनपुर प्रखंड से राशन घोटाले की बड़ी खबर सामने आई है। बियुर मानपुर क्षेत्र की डीलर चंदा देवी पर 150 क्विंटल अनाज गबन करने का संगीन आरोप लगा है।

महिला डीलर पर 150 क्विंटल गबन का आरोप, गरीबों का हक डकार गई चंदा - फोटो : REPORTER

Bihar News: कैमूर ज़िले के चैनपुर प्रखंड से राशन घोटाले की बड़ी खबर सामने आई है। बियुर मानपुर क्षेत्र की डीलर चंदा देवी पर 150 क्विंटल अनाज गबन करने का संगीन आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि गरीबों के हिस्से का अनाज काटकर डीलर और सिस्टम की मिलीभगत से “राशन की लूट” चल रही है।

गाज़ीपुर गांव की इंद्रावती देवी बोलीं कि मेरे कार्ड पर 8 लोगों का नाम है, लेकिन डीलर सिर्फ 5 लोगों का ही राशन देती है।

रामावती देवी ने आरोप लगाया कि हमारे कार्ड में 10 नाम हैं, मगर 6 महीने से सिर्फ 3 लोगों का ही राशन मिल रहा है। बाकी का राशन डीलर हजम कर जाती है।

राम प्रसाद बिंद का दर्द और गहरा है—“मेरे कार्ड पर 2 नाम हैं, लेकिन साल भर से एक दाना भी नहीं दिया गया। जब मांग करते हैं तो धमकी दी जाती है कि ‘जहां जाना है जाओ’।”

अनुप कुमार ने कहा कि हमारे कार्ड में 14 लोग दर्ज हैं, पर सिर्फ 9 लोगों का ही राशन मिलता है। विरोध करने पर झूठ बोला जाता है कि कार्ड में उतने ही नाम हैं।

जांच में यह सामने आया कि डीलर चंदा देवी के पास से 115 क्विंटल अनाज कम पाया गया। भभुआ एसडीएम अमित कुमार ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।बीस सूत्री चैनपुर के जिला सचिव सुमित कुमार पटेल ने कहा कि डीलर चंदा देवी ने गरीबों का राशन हड़पकर 115 क्विंटल गबन किया है। मैंने प्रशासन से बार-बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार मैंने कैमूर डीएम को आवेदन दिया, तब जाकर जांच का आदेश हुआ।

जब मीडिया ने डीलर चंदा देवी से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, एसडीएम अमित कुमार ने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, सिर्फ इतना कहा कि “जांच चल रही है, रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।”

सवाल यह है कि सरकार गरीबों के लिए अनाज भेज रही है, लेकिन  डीलर–अधिकारियों की मिलीभगत से यह अनाज “बंदरबांट” हो रहा है। भूखे पेट गरीब लाइन में खड़ा है और राशन माफ़िया तिजोरी भर रहे हैं।अब देखना होगा कि कैमूर जिला प्रशासन इस घोटाले पर कड़ी कार्रवाई करता है या फिर यह भी फाइलों में दबा दिया जाएगा।

रिपोर्टर- देवव्रत तिवारी