Bihar News: भारतमाला परियोजना को लेकर बवाल, किसानों और प्रशासन में सीधी भिड़ंत

Bihar News:भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाली एक्सप्रेसवे की जमीन अधिग्रहण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। ...

भारतमाला परियोजना को लेकर बवाल- फोटो : reporter

Bihar News: भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाली एक्सप्रेसवे की जमीन अधिग्रहण को लेकर कैमूर जिले में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जमीन मुआवजे की मांग को लेकर किसान और प्रशासन आमने-सामने आ गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने चार किसानों को हिरासत में लिया, हालांकि देर रात उन्हें छोड़ दिया गया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने सैकड़ों पुलिस बल और अधिकारियों की मौजूदगी में खेतों में लगी खड़ी फसल को जेसीबी मशीन से रौंद दिया। किसानों का कहना है कि बिना मुआवजा दिए जबरन जमीन कब्जा की जा रही है।

किसानों का कहना है कि प्रशासन ने पहले ही निर्देश दिया था कि चिन्हित जमीन पर फसल न लगाई जाए। इस पर किसानों ने शर्त रखी थी कि 10 जुलाई तक मुआवजा भुगतान कर दिया जाए। लेकिन अब तक किसी किसान को एक रुपये का मुआवजा नहीं मिला है। इसी के विरोध में किसान उग्र हो उठे हैं।

भारतीय किसान यूनियन (राकेश टिकैत गुट) से जुड़े किसान बड़ी संख्या में चैनपुर प्रखंड के करवंदिया गांव पहुंचे और प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध किया। उनका कहना है कि यह पूरा खेल प्रशासन और निर्माण कंपनी की मिलीभगत से चल रहा है। किसानों का आरोप है कि अधिकारी कंपनी के एजेंट की तरह व्यवहार कर रहे हैं।

किसानों ने सीधे तौर पर सरकार पर कॉर्पोरेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि डबल इंजन की सरकार अंग्रेजों की तरह नीतियां चला रही है। जैसे ईस्ट इंडिया कंपनी ने किसानों को उनकी जमीन से बेदखल किया था, उसी तरह अब सरकार जबरन जमीन छीन रही है।

रिपोर्ट- देव कुमार तिवारी