Bihar Teacher News:मौत से 24 सेकेंड पहले की जिद्द ने ले ली जान, तस्वीर देख दहल जाएंगे आप
शिक्षक के प्लेटफार्म पर पहुंचने से पूर्व ही ट्रेन रवाना हो चुकी थी। शिक्षक मो. तबरेज अंजुम ने तुरंत विपरीत दिशा से किसी तरह ट्रेन पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन
Bihar Teacher News: लापरवाही के कारण जान से हाथ धोना पड़ सकता है। इसका उदाहरण कटिहार में देखने को मिला, जहां एक शिक्षक की मौत लापरवाही के कारण हुई। वह चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, असवाधानी के कारण उसने जान से हाथ धो दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप उठेगी।
वास्तव में, शिक्षक विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था और इसी दौरान यह दुखद हादसा घटित हुआ। कोढ़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नक्कीपुर, टापू मे कार्यरत शिक्षक मोहम्मद तबरेज अंजुम उर्फ सनी कुमेद पुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में चलने के दौरान हादसे का शिकार हो गया। कटिहार बुद्धू चौक के रहने वाले तबरेज अंजुम उर्फ सनी के निधन से शिक्षक समाज मे मातम छाया हुआ है।
मौत से पहले के 17 सेकंड के वीडियो में यह स्पष्ट है कि शिक्षक के प्लेटफार्म पर पहुंचने से पूर्व ही ट्रेन रवाना हो चुकी थी। शिक्षक मो. तबरेज अंजुम ने तुरंत विपरीत दिशा से किसी तरह ट्रेन पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन शायद उन्हें इस प्रकार की घटना की आशंका नहीं थी।
बिहार के कटिहार में चलती ट्रेन से कटकर शिक्षक की मौत हो गई है। शिक्षक चलती ट्रेन पर दौड़ कर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। इस घटना का हैरान कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है...@BiharTeacherCan @teachersofbihar @Bihartet19 #trainaccident #TRAIN #Accidents… pic.twitter.com/g65vqcSYJe
— News4Nation (@news4nations) February 3, 2025
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह