Bihar News: कटिहार में करंट का कहर,28 मवेशियों की दर्दनाक मौत, एनएच-31 जाम, बिजली विभाग पर फूटा ग़ुस्सा

Bihar News:नहर किनारे मवेशी चर रहे थे कि अचानक हाईवोल्टेज तार टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। चंद मिनटों में करेंट पूरे इलाके में फैल गया और 28 मवेशी मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत के आगोश में समा गए।

कटिहार में करंट का कहर,28 मवेशियों की दर्दनाक मौत, एनएच-31 जाम, बिजली विभाग पर फूटा ग़ुस्सा- फोटो : NEWS 4 NATION

Bihar News: कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर में आज सुबह का मंजर किसी कत्लेआम से कम नहीं था। नहर किनारे मवेशी चर रहे थे कि अचानक हाईवोल्टेज तार टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। चंद मिनटों में करेंट पूरे इलाके में फैल गया और 28 मवेशी मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत के आगोश में समा गए।

गाँव में हर तरफ़ चीख-पुकार और मातम का माहौल है। किसान अपने मरे हुए मवेशियों को पकड़कर बिलख रहे हैं। ग्रामीणों का साफ आरोप है कि यह हादसा बिजली विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है। उनका कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद तार की मरम्मत नहीं की गई और अब इसकी कीमत बेगुनाह मवेशियों की जान से चुकानी पड़ी है।

घटना के बाद ग़ुस्साए ग्रामीण सड़क पर उतर आए और एनएच-31 को जाम कर दिया। सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा होकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी करने लगी। प्रदर्शनकारियों ने मांग रखी कि मरे हुए मवेशियों के मालिकों को तुरंत मुआवज़ा दिया जाए और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुँचा और गुस्साए लोगों को शांत कराने की कोशिश की। प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच होगी और पीड़ित किसानों को हरसंभव मदद दी जाएगी।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह