Bihar Crime News:फाइनेंस कंपनी की बड़ी ठगी, लोन दिलाने के नाम पर एजेंट फरार, दर्जनों लोग बने शिकार

Bihar Crime News: फाइनेंस कंपनी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। ..

Bihar Crime News: कटिहार जिले में फाइनेंस कंपनी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा मोहल्ला स्थित एक भाड़े के मकान में "नामिक कैपिटल फाइनेंस" के नाम से प्राइवेट फाइनेंस कंपनी संचालित हो रही थी। कंपनी के एजेंट ने दर्जनों लोगों से लोन दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठ ली और अब फरार हो गया।


पीड़ितों के अनुसार, एजेंट सुशील नाम का युवक लोगों को प्रति व्यक्ति डेढ़ लाख रुपए का लोन दिलाने का भरोसा देता था। इसके एवज में उसने प्रत्येक से 5-5 हजार रुपए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर वसूले। बताया जाता है कि ठग सुशील ने न केवल कटिहार बल्कि पूर्णिया जिले के लोगों को भी अपने जाल में फंसा लिया।


लोगों का कहना है कि आज यानी तय तारीख को उन्हें लोन का पैसा मिलना था, लेकिन जब वे ऑफिस पहुंचे तो पाया कि ऑफिस बंद है और कर्मचारी फरार हो चुके हैं।


इस घटना के बाद गुस्साए लोग भाड़े के उस मकान पर जमा हो गए और मकान मालिक को जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने हालात को काबू में किया और जांच शुरू कर दी है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी लंबे समय से इलाके में सक्रिय थी और भरोसा जीतने के लिए एजेंट लगातार लोगों से मीठी बातें करता था। फिलहाल पुलिस एजेंट और उससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।


रिपोर्ट – श्याम कुमार सिंह