Bihar Teacher Protest: कटिहार से पटना तक शिक्षकों का हंगामा, पाँच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी

Bihar Teacher Protest: कटिहार में मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े शिक्षक इन दिनों सड़क पर उतर आए हैं।

कटिहार से पटना तक शिक्षकों का हंगामा- फोटो : reporter

Bihar Teacher Protest: कटिहार में मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े शिक्षक इन दिनों सड़क पर उतर आए हैं। समाहरणालय के सामने डटे इन शिक्षकों का गुस्सा साफ कह रहा है कि अब “सब्र का प्याला छलक चुका है।” अपनी पाँच सूत्री मांगों को लेकर वे धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और चेतावनी दे चुके हैं कि यह आग सिर्फ कटिहार तक सिमटी नहीं रहेगी, बल्कि पटना की गलियों तक जाएगी।

प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने ऐलान किया है कि उनकी लड़ाई सिर्फ़ काग़ज़ी आश्वासनों से नहीं, बल्कि ठोस फैसले से ही थमेगी। उनका कहना है कि अगर हमारी मांगों पर 17 तारीख तक विचार नहीं हुआ, तो आंदोलन की चिंगारी और तेज होगी।

मदरसा संगठन की पाँच सूत्री मांगों में शिक्षकों के वेतनमान, सुविधाओं और मदरसों की दशा सुधार जैसे मुद्दे शामिल बताए जा रहे हैं। इनका आरोप है कि सरकार सिर्फ़ वादे करती है, लेकिन अमल नहीं करती।

कल से ये शिक्षक पटना में भी प्रदर्शन करेंगे, ताकि सरकार तक उनकी आवाज़ सीधे पहुंचे। हम इंतज़ार करने को तैयार हैं, मगर 17 तारीख आख़िरी मोहलत होगी। उसके बाद आंदोलन का तेवर बदल जाएगा।  यही संदेश उन्होंने प्रदर्शन के दौरान दिया।

कटिहार की इस हलचल ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब देखना है कि हुक़्मरान सुनवाई करेंगे या फिर सड़क का यह ग़ुस्सा बड़ा तूफ़ान बनेगा।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह