Bihar News : कटिहार से 20 से अधिक घरों में लगी भीषण आग, लाखों की सम्पत्ति जलकर हुई राख

KATIHAR : जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के गंगा पार गोबराही दियरा के घाट टोला में आज अचानक आग लगने से देखते ही देखते 20 घर जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर गोबराही दियारा के घाट टोला के एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग बेकाबू होकर एक घर के बाद एक में लगते-लगते लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक घरों को अपने आगोश मे ले लिया।
भीषण आग से गांव में चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। लोग जान बचाकर घरों से निकल कर भागने लगे। आग की लपटें और तपिश से ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। आग लग गई,आग लग गई कि चीख-पुकार से आस-पास के ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि ग्रामीणों के द्वारा आग बुझा पाना काफी मुश्किल हो रहा था।
वही सुदूर दियारा क्षेत्र होने और आवागमन का कोई साधन न होने के कारण प्रशासन के द्वारा भी कोई राहत कार्य नहीं हो पा रहा था। स्थानीय ग्रामीणों के मदद से लगभग 3 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया था। इस अगलगी में अनुमानित लगभग 15 लाख की क्षति का आकलन किया जा रहा है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट