Bihar News : कटिहार में चोरी के शक में हुई सतीश की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bihar News : कटिहार में चोरी के शक में दुकान में काम करनेवाले सतीश की हत्या कर दी गयी . वहीँ मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है......पढ़िए आगे

हत्या का खुलासा - फोटो : SHYAM

KATIHAR : कटिहार में पिछले दस दिन से लापता सतीश की गुमशुदगी पर सस्पेंस अब खत्म हो गया है। पुलिस ने सतीश की हत्या को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश पर खुलासा करते हुए कहा कि बबलू शाह के दुकान में काम करने वाले सतीश को बबलू साह के पुत्र मयंक, बबलू साह खुद और उनके परिजनों ने मिलकर ही दुकान में चोरी के आरोप में बहस के दौरान हीट ऑफ द मोमेंट में हत्या कर दिया था।

हत्या के बाद पहले तो घर में ही शव को छुपा दिया गया था। फिर बाद में बोरा में बंद करके शव को नदी में फेंक दिया गया था। फिलहाल शव की तलाश जारी है। बताते चले कुर्सेला थाना क्षेत्र के अयोध्यागंज बाजार का रहने वाला सतीश, बबलू साह की किराना दुकान पर काम करता था। अचानक उसके गायब होने के बाद परिवार परेशान था और पुलिस लगातार सतीश के खोजबीन में जुटी हुई थी।

तफ्तीश के दौरान पुलिस ने बबलू साह के बेटे को गिरफ्तार किया और सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। चोरी के शक में बबलू साह ने सतीश को बेरहमी से पीट डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद डरकर शव को बोरी में भरकर कुर्सेला गंगा नदी में फेंक दिया गया। 

चर्चा है कि सतीश और बबलू साह की बेटी के बीच अफेयर भी था जो हत्या की एक अहम वजह है। हालांकि कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि शुरुआती दौर में ऐसी चर्चाएं सामने आया था ।लेकिन फिलहाल हत्या के कारण अब साफ हो चुका है। फिलहाल शव की तलाश पुलिस कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट