Bihar News:ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत, गांव में मातम

Bihar News: अचानक आसमानी आफ़त टूट पड़ी। मवेशी चरा रहे ग्रामीणों पर ठनका (बिजली) गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।

ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत- फोटो : reporter

Bihar News:कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के कबीर मठ के पास रविवार को अचानक आसमानी आफ़त टूट पड़ी। मवेशी चरा रहे ग्रामीणों पर ठनका (बिजली) गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी और मातम का माहौल है।

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, दोपहर बाद मौसम बदलने के साथ ही तेज़ गरज-चमक शुरू हुई। उसी दौरान कबीर मठ के पास चरागाह में मौजूद ग्रामीण अचानक ठनका की चपेट में आ गए। घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतक की पहचान तीनघरिया गांव के निवासी अखिलेश मंडल, धीरेन्द्र मंडल और गोपी मंडल के रूप में हुआ है ।

हादसे की सूचना मिलते ही कुर्सेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय प्रशासन ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए लोगों से अपील की है कि बरसात और गरज-चमक के दौरान खुले मैदान, पेड़ या नदी-तालाब के किनारे जाने से बचें।

सरकारी स्तर पर मृतकों के परिजनों को आपदा राहत मद से मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह