Bihar news - पत्नी को पढ़ा लिखा कर बनाया एएनएम , नौकरी के बाद अपने आशिक के साथ हो गई फरार, वहीं पत्नी ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल

Bihar news - पत्नी को पढ़ा लिखाकर एएनएम बनाया, लेकिन पत्नी ने तीन बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई।

KHAGARIA - जिले के परबत्ता नगर पंचायत से एक ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें एक पति का विश्वास एक बार फिर से टूटा है> शादी के बाद पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा कर एएनएम की ट्रेनिंग करवाई और अब वह नौकरी कर रही है लेकिन उस पति को क्या पता था नौकरी के बाद उसकी पत्नी उसका साथ छोड़ देगी और अपने आशिक के साथ फरार हो जाएगी 

दरअसल नगर पंचायत परबत्ता के विनोद कुमार जो एक दुकान चलाते हैं अपनी दुकानदारी चला कर अपनी पत्नी श्वेता प्रिया को पढ़ाया लिखाया एएनएम की ट्रेनिंग दिलवाई और जब उसकी नौकरी हो गई है तो उसने अपने पति का साथ छोड़ दिया और अपने आशिक संजय कुमार के साथ फरार हो गई। पति विनोद कुमार ने सीधा आरोप संजय कुमार पर लगाया है। दिए गए आवेदन में विनोद कुमार ने बताया है मेरी पत्नी संविदा पर गोगरी अस्पताल में पदस्थापित है।

 उसकी नौकरी के बाद परबत्ता में चल रहे अवैध क्लीनिक अलेक्स सेवा सदन संचालित हो रहा था जिसके मालिक संजय कुमार मेरे घर पर आए और मेरी पत्नी से आग्रह करने लगे की मेरे निजी क्लीनिक में थोड़ा समय दिया जाए। जिसमें मेरी रजामंदी के बाद मेरी पत्नी श्वेता प्रिया वहां कुछ दिन के लिए काम करने लगी। लेकिन कुछ दिनों के बाद जिलाधिकारी के आदेश के बाद अलेक्स सेवा सदन अवैध होने के कारण सील कर दिया गया।

 लेकिन उसके बाद संजय कुमार ने मुझे और मेरी पत्नी को टॉर्चर करना शुरू कर दिया वह कहता था कि मेरे पास कुछ निजी वीडियो है जो मैं वायरल कर दूंगा मुझे डर है हो सकता है उसके बाथरूम में सीसीटीवी लगा हो जिसके आधार पर उसने वीडियो प्राप्त कर लिया है । 

संजय कुमार द्वारा मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर   उसके निजी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का दबाव देकर लेकर फरार हो गया है। हो सकता है मेरी पत्नी की भी सहमति हो इसलिए मेरे घर से आभूषण के साथ-साथ ₹100000 भी गायब है जो मेरी पत्नी घर से लेकर भाग गई है 

फरार पत्नी श्वेता प्रिया के तीन बच्चे हैं अब तीनों बच्चे और अपने पति विनोद कुमार को छोड़कर वह फरार है। कुछ दिन पहले भी श्वेता प्रिया और संजय कुमार दोनों फरार थे।  लेकिन सामाजिक दबाव देने के बाद संजय कुमार ने श्वेता प्रिया को उसके घर छोड़ दिया थापीड़ित पति ने  थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहा है 

पत्नी का वीडियो वायरल,  पति पर लगाया आरोप

वहीं पत्नी श्वेता प्रिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया इस वीडियो में स्पष्ट रूप से अपने पति पर आरोप लगा रही है वह उस वीडियो में कह रही है मेरा पति मुझे जान से मारना चाहता है मैं अपनी जान बचाने के लिए अपने घर से भाग गई और मैं जहां भी हूं सुरक्षित हूं कई बार मेरे पति विनोद कुमार द्वारा मुझे फांसी लगाकर जान से मारने  का प्रयास किया गया है। श्वेता कुमारी ने और भी कई घर के सदस्यों का नाम लिया है। इसके बारे में वह वीडियो में कह रही है इन सभी की मिली भगत से मेरी जान मारने की योजना चल रही है। जिसको लेकर मैंने घर छोड़ दिया है और मैं अपने घर से कुछ भी लेकर नहीं भागी हूं। मेरे पति द्वारा मुझ पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है मेरे घर में सीसीटीवी  लगा हुआ है। फुटेज जांच किया जा सकता है कि मैं घर से क्या क्या लेकर भागी हूं।

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट