Bihar Politics: आपने दल क्यों बदला? AIMIM से RJD में गए विधायक पर फूटा जनता का गुस्सा, ‘विश्वासघाती’ कहकर की जवाबतलबी

Bihar Politics: किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय राजद विधायक इजहार अस्फी को जनता के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा।

AIMIM से RJD में गए विधायक पर फूटा जनता का गुस्सा- फोटो : social Media

Bihar Politics: किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय राजद विधायक इजहार अस्फी को जनता के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। आरोप है कि उन्होंने AIMIM के टिकट पर चुनाव जीता, लेकिन बाद में चुपचाप RJD में शामिल हो गए।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग विधायक को घेरकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। 

एक युवक सीधे सवाल करता है  कि हमने AIMIM को वोट दिया था, आपने पार्टी क्यों बदल दी?" इस पर अस्फी कुछ सख्त लहजे में जवाब देते हैं कि जिससे बात कर रहे हो, उसका नाम इजहार अस्फी है…

अस्फी इससे पहले भी एक बयान को लेकर विवादों में रह चुके हैं, जब उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे कुछ लोगों को यह कहते दिखे कि जेल में हमारे बहुत आदमी हैं. उस वक्त उन्होंने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया था।

नए मामले के बाद इलाके की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जनता के गुस्से और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने विपक्ष को भी हमलावर होने का मौका दे दिया है, जबकि समर्थकों और विरोधियों के बीच बहस का दौर जारी है।