Facepack Remedy: घर में मिनटों में बनाए इंश्टेंट फेसपैक, करेगा ग्लो
आज के समय हर कोई अपना स्किन सॉफ्ट, स्मूथ और दाग-धब्बों के बीना वाला चाहता है। इसके लिए हम काफी कोशिश भी करते रहते हैं। महंगी क्रीमों से लेकर ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाने तक काफी एफर्ट करते हैं। ताकि हमारे स्किन ग्लो करे और खूबसूरत दिखे। लेकिन भागदौड़ और व्यस्तता के चलते पार्लर जाना हर बार मुमकिन नहीं हो पाता। वहीं, स्किन केयर के लिए भी हमलोग ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं। चहिए बताते हैं कुछ अच्छे स्किन केयर उपाए।
घर पर 10 मिनट आसानी से बनने वाले इंस्टेंट फेसपैक की। इन तरीकों से सिर्फ दस मिनट के अंदर आपके चेहरे पर बिलकुल पार्लर वाला ग्लो आ जाएगा। घर की रसोई में पाई जाने वाली चीजों में सेहत से लेकर सुंदरता का राज छिपा है। सुंदर दिखने के लिए केमिकलयुक्त महंगी क्रीमों की जरूरत नहीं है। घर में मिलने वाली चीजों में ऐसे गुण हैं, जो त्वचा में रंगत और निखार लाते हैं और इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है ।
चावल एंटी इंफ्लेमेटरी होता है। यह एंटी एजिंग भी है। इसमें स्किन व्हाइटनिंग तत्व यानी त्वचा की रंगत निखारने का प्राकृतिक गुण होता है। चावल स्किन को हाइड्रेट करता है। इसका एक्सफोलिएटिंग टेक्सचर डेड स्किन को निकालने का काम करता है। इसलिए चावल के आटा का फेसपैक बहुत अच्छा होता है। वहीं, इसमें अगर मलाई मिला लें, तो और बेस्ट है। मलाई सबसे सेफ और बेहतरीन मॉइश्चराइजर है।
दही, शहद, एलोवेरा और ऑलिव ऑयल का फेसपैक भी बेस्ट होता है। दही एक नैचुरल मॉइश्चराइजर है।यह स्किन को हाइड्रेट करता है और त्वचा को पोषण देता है। यह कील-मुंहासों वाली स्किन को सॉफ्ट बनाने में भी मददगार है। यह त्वचा के पोर्स को भरने और स्किन टोन को बेहतर करने का काम करता है। इसी तरह एलोवेरा में भी एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। इसकी सूथिंग क्वालिटी त्वचा को ठंडक पहुंचाती है। एलोवेरा कोलेजन को बढ़ाने का काम करता है। ऑलिव ऑयल नेचुरल और बेस्ट क्वालिटी का मॉइश्चराइजर है। ऐसे ही शहद में भी एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी एजिंग गुण होते हैं।यह त्वचा पर नेचुरल क्लिंजर का काम करता है।
बेसन में एक्सफोलिएटिंग तत्व होते हैं, जो डेड स्किन को साफ करते हैं। बेसन त्वचा के पोर्स से ऑयल, धूल और गंदगी हटाने का काम करता है। इसमें नेचुरल स्किन व्हाइटनिंग तत्व होते हैं। यह नेचुरल मॉइश्चराइजर और एंटी एजिंग गुणों से भरपूर है। इसी तरह हल्दी में भी एंटी एजिंग और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। हल्दी स्किन टोन को बेहतर करती है। यह घाव को भरने के साथ दाग-धब्बे मिटाने में भी मददगार है। अपने मॉइश्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग गुणों के कारण दूध त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। यह त्वचा को नर्मी देने के साथ उसमें एक नेचुरल निखार लेकर आता है।