इमर्शन रॉड की क्वालिटी को दें प्राथमिकता, इस कारण हो सकता है शॉर्ट सर्किट
इमर्शन रॉड आज के समय में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इससे कई हादसे भी हो सकते हैं। जानें किस तरह से आप इस हादसे से बच सकते हैं।
सर्दियों में इमर्शन रॉड यानी वाटर हीटिंग रॉड का इस्तेमाल बढ़ जाता है। यह गीजर की तुलना में बेहद सस्ती होती है। यही वजह है कि बहुत से लोग ठंड के दिनों में पानी गर्म करने के लिए इसका खूब इस्तेमाल करते हैं। इमर्शन रॉड मैन्युअली काम करती हैं। इनमें ऑटो-कट का विकल्प नहीं होता है। इसलिए इसके इस्तेमाल के दौरान बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। तो चलिए, आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि इमर्शन रॉड से पानी गर्म करने के दौरान क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।
इमर्शन रॉड मैन्युअल मोड में काम करती
इमर्शन रॉड एक हीटिंग इक्विपमेंट है। इसका इस्तेमाल पानी को गर्म करने के लिए किया जाता है। इमर्शन रॉड में नाइक्रोम का तार होता है। यह तार क्वॉयल की तरह यानी घुमावदार होता है। इसके ऊपरी हिस्से पर प्लास्टिक का इंसुलेशन होता है। जबकि क्वॉयल के दोनों सिरों को तांबे की नली से जोड़ा जाता है। यही हिस्सा पानी में डुबोया जाता है। इमर्शन रॉड मैन्युअल मोड में काम करती है, इसलिए इसमें करंट लगने का खतरा अधिक रहता है। वहीं लंबे समय तक बिजली सप्लाई होने पर यह ओवरहीट होकर फट सकती है। इसके अलावा गलत इलेक्ट्रिक स्विच में इमर्शन रॉड का प्लग लगाना भी खतरनाक है। इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
इमर्शन रॉड खरीदने से पहले कुछ ध्यान दे दें
आजकल बाजार में कई लोकल मेड इमर्शन रॉड मिलती हैं। इस तरह की इमर्शन रॉड में खराब क्वालिटी की इलेक्ट्रिक वायरिंग होती है। साथ ही इनमें सुरक्षा के तय मानकों का ध्यान नहीं रखा जाता है। इनकी कीमत भी कम होती है, जिससे अधिकांश लोग इन्हें खरीद लेते हैं। लेकिन यह सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं होती हैं। इनका इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है। इसलिए अगर आप सर्दी के इस मौसम में इमर्शन रॉड खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें।
इमर्शन रॉड खरीदने से पहले उसकी पावर रेटिंग देखें
अगर नई इमर्शन रॉड खरीद रहे हैं तो ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) द्वारा प्रमाणित ISI मार्क जरूर देखें। ISI मार्क अच्छी क्वालिटी की गारंटी होता है। ISI प्रमाणित रॉड के जल्दी खराब होने की आशंका कम रहती है। इमर्शन रॉड खरीदने से पहले उसकी पावर रेटिंग देखनी चाहिए। पावर रेटिंग यह निर्धारित करती है कि रॉड कितनी जल्दी पानी गर्म कर सकती है। पावर को वॉट में मापा जाता है। जितने ज्यादा वॉट की रॉड होगी, वह उतनी जल्दी पानी गर्म करेगी।
क्वालिटी की इमर्शन रॉड खरीद पाएंगे
इमर्शन रॉड की बिल्ड क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। उसकी स्टील की छड़ें मजबूत और टिकाऊ होनी चाहिए। वहीं अगर रॉड का कवर यानी इंसुलेशन प्लास्टिक का है तो वह मजबूत होना चाहिए। हमेशा विश्वसनीय कंपनी की इमर्शन रॉड ही खरीदें। खरीदने से पहले उसके कस्टमर रिव्यू जरूर चेक करें। इससे आप बेहतर क्वालिटी की इमर्शन रॉड खरीद पाएंगे, जो लंबे समय तक चलेगी।
इमर्शन रॉड की क्वालिटी को प्राथमिकता दें
खरीदने से पहले अलग-अलग कंपनियों की इमर्शन रॉड की कीमत की तुलना करें। उस पर कितने महीने की वारंटी या गारंटी है, यह जरूर चेक करें। इससे किसी तरह की खराबी आने पर आसानी से उसे बदला जा सकता है। हमेशा ध्यान रखें कि इमर्शन रॉड खरीदते समय कीमत से ज्यादा उसकी क्वालिटी को प्राथमिकता दें।